Monday, September 3, 2018

रिलायंस जिओ कंपनी अपने ग्राहकों के लिए हर तरफ के ऑफर प्रस्तुत करने के लिए जाना जाता है। इस बात को तो सभी जानते हैं कि जियो कंपनी ने शुरुआत में अपने ग्राहकों को कॉलिंग तथा सस्ते 4जी डाटा का पूरे 3 महीनों तक बिल्कुल फ्री में आनंद का अनुभव करवाया था। जियो के आने से पहले सिर्फ 2G/3G डाटा चलता था लेकिन अगर कभी कोई वीडियो देखनी होती थी तो सिर्फ प्रोसेसिंग ही होती रहती थी और हम वीडियो भी नहीं देख पाते थे। लेकिन जियो ने टेलीकॉम मार्केट में 4G स्पीड इंटरनेट उपलब्ध करवाया देखो अब हर कोई 4G इंटरनेट के जरिए अच्छी क्वालिटी में वीडियो देख पा रहा है तथा इंटरनेट से बहुत कुछ सीख रहा है। 


तब से लेकर अभी तक रिलायंस जिओ कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए हर तरह ऑफर उपलब्ध करवाएं है। रिलायंस जिओ कंपनी द्वारा 101₹ तथा 51₹ के धमाकेदार ऑफर भी प्रस्तुत किए जा चुके हैं। रिलायंस जिओ कंपनी के यह ऑफर Add on प्लान में शामिल किए गए हैं। रिलायंस जिओ कंपनी के पहले ऑफर 101₹ रुपए में जियो ग्राहकों को 6 gb डाटा उपलब्ध करवाया जा रहा है। जबकि दूसरे ऑफर ₹51 में रुपया में जियो ग्राहकों को 3 GB डाटा उपलब्ध करवाया जा रिलायंस जिओ कंपनी के यह add on प्लान खासकर उन ग्राहकों के लिए प्रस्तुत किए गए हैं जो ग्राहक प्रतिदिन का डाटा खत्म होने के बाद भी 4G स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं।


डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी देता का 4जी का इस्तेमाल

मतलब के अब इन 101₹ तथा 51₹ का रिचार्ज करवा कर जियो ग्राहक प्रतिदिन की डेटा लिमिट खत्म हो के बाद भी डेटा का 4जी इस्तेमाल कर पाएंगे। जिओ के इन add on अपनों की कोई वैलडीटी उपलब्ध नहीं करवाई गई है। मतलब कि मौजूद प्लान के हिसाब से आप इन प्लान का इस्तेमाल कर पाएंगे। जियो ₹51 वाले ऑफर में 3 GB डाटा तथा ₹101 वाले ऑफर में 6 gb डाटा जियो ग्राहकों को मिल जाएगा।


मेरे प्यारे दोस्तों आप नीचे कमेंट करके जरूर बताएं कि इन दोनों ऑफर में से आपको कौन सा ऑफर बढ़िया लगा? साथ ही यह भी बताएं कि आप जहां पर रहते हैं वहां पर जियो का सिग्नल कैसा है।